Team Edubeats
| Updated:Jan 24, 2021गोरखपुर
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ ओर से पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि के अवसर पर 12-14 फरवरी तक आयोजित होनी वाली तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी को सफल बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के दिशानिर्देशन में शोध पीठ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सेमिनार से पहले पंडित दीनदयाल के जीवन दर्शन संबंधित विभिन्न विषयों पर भाषण, निंबध लेखन, पोस्टर निर्माण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ में हुई।
बैठक में विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन का कार्यक्रम जारी करने के साथ ही नोडल केंद्रों का नाम जारी किया गया। कुलपति के मार्गदर्शन में पंडित दीनदयाल जी के विचारों को विद्यार्थियों और समाज के बीच ले जाने के लिए अंतरा-महाविद्यालय के साथ अंतर-विश्वविद्यालयीय स्तर पर भाषण, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन 1-4 फरवरी तक होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी से पहले दीनदयाल शोध पीठ पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
पहले चरण में महाविद्यालय स्तर पर भाषण, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण और प्रश्नोत्तरी का आयोजन 31 जनवरी तक होगा। वहां से महाविद्यालय सर्वश्रेष्ठ तीन तीन मेधावियों का चयन कर उनके नाम दूसरे चरण के लिए नोडल केंद्र पर भेजा जाएगा। सात फरवरी तक नोडल केंद्र जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले मेधावियों के चयनित करेंगे। तृतीय चरण में चारों नोडल से चुने गए मेधावियों के बीच विश्वविद्यालय स्तर पर 8-10 फरवरी के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होगा। संगोष्ठी के संयोजक डॉ संजीत गुप्ता ने कहा कि विजेताओं को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
अंतरराष्टीय संगोष्ठी में देश विदेशों में मौजूद पंडित दीनदयाल उपाध्याय से संबंधित संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। यह सेमिनार कुल छह तकनीकी सत्रों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से संपन्न होगा। इस संगोष्ठी में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों, शोधार्थियों और विद्वतजनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
ये हैं नोडल केंद्र
संत विनोबा महाविद्यालय, देवरिया
बुद्ध महाविद्यालय, कुशीनगर
दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति सप्ताह के तहत इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
प्रतियोगिता- विषय-स्थान- तिथि -समय
भाषण- सामाजिक जीवन मूल्य एवं दीनदयाल- संवाद भवन- 1 फरवरी- सुबह 11 बजे
निबंध लेखन- दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का भारत- डीडीयू शोध पीठ- 2 फरवरी - सुबह 11 बजे
पोस्टर निर्माण- सतत विकास के विविध आयाम- डीडीयू शोध पीठ - 3 फरवरी- सुबह 11 बजे
प्रश्नोत्तरी - दीनदयाल उपाध्याय का जीवन वृत्त- डीडीयू शोध पीठ- 4 फरवरी -सुबह 11 बजे