Team Edubeats
| Updated:May 19, 2022प्रयागराज,
जून के पहले सप्ताह में शुरू हो रही स्नातक तृतीय वर्ष की ऑनलाइन परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होंगी। छात्र अपने आवास से ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा को लेकर इवि ने बुधवार को विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिया है। हालांकि परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।
अपने आवास से ही ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे छात्र
स्नातक के बीए, बीएससी, बीएससी गृहविज्ञान, बी.काम तृतीय वर्ष की परीक्षा जून के पहले सप्ताह में होगी। परीक्षा का कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी दिशा निर्देश के तहत इवि प्रशासन परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने के लिए बहुविकल्पीय प्रणाली लागू कर रहा है, ताकि मूल्यांकन में ज्यादा समय न लगे और छात्र अन्य पाठ्यक्रमों में समय पर दाखिला ले लें।
प्रत्येक प्रश्न केवल एक अंक का होगा
पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित होंगी और केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। सभी विषयों के बहुविकल्पीय प्रश्न द्विभाषी होंगे (गणित, सांख्यिकी और साहित्य को छोड़कर)। प्रत्येक प्रश्न केवल एक अंक का होगा और इसके अनुसार प्रश्न की संख्या तय की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए लगभग दो मिनट का समय दिया जाएगा और किसी भी परीक्षा के लिए अधिकतम समय इस गणना की गई अवधि का न्यूनतम और तीन घंटे यानी जो भी कम हो, उसके आधार पर होगा।