Team Edubeats
| Updated:Jan 16, 2022लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अब 23 जनवरी तक स्कूल-कॉलेद बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले यूपी में 10वीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए थे। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने ये फैसला लिया है।
वहीं, स्कूल और कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई थी। क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेंगी ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था।
बीते दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय में 50 से अधिक छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद प्रशासन ने 15 से 31 जनवरी तक यूनिवर्सिटी बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही पठन-पाठन और परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।