Amar Bajpai
| Updated:May 13, 2022कुरुक्षेत्र,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपने घरों के व्हीकलों की सर्विस स्वयं कर सकेंगे। इसके अलावा 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी अपना स्वयं का रोजगार खोल सकेंगे। इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (एचएसएसपीपी) पंचकूला ने प्रदेशभर के समग्र शिक्षा विभाग को 164 राजकीय स्कूलों में आटोमोबाइल स्किल में पढ़ाई करने वाले आठ हजार 873 विद्यार्थियों के लिए आटोमोबाइल टूल किट भेजी है। जिसे जल्द ही संबंधित स्कूलों को वितरित किया जाएगा।
एनएसक्यूएफ की जिला को-आर्डिनेटर अलका मेहता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जिला कुरुक्षेत्र के छह स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा में आटोमोबाइल स्किल में 257 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है। जिनके प्रैक्टिकल के लिए परिषद ने किट भेजी है। स्कूलों में पहली बार एनएसक्यूएफ के तहत परिषद ने आटोमोबाइल की स्किल में टूल किट भेजी है। वितरण के बाद टूल किट को किस प्रकार विद्यार्थी उपयोग में ला सकते है। उन्हें उनके संबंधित शिक्षक सिखाएंगे। जिसके बाद विद्यार्थी टूल से संबंधित अन्य गतिविधियां कर सकेंगे।
जिला, कक्षानुसार वितरित के लिए पहुंची आटोमोबाइल टूल किट
जिला- स्कूल- आटोमोबाइल टूल किट
अंबाला- 04- 195
भिवानी- 09- 551
चरखी दादरी- 02- 128
फरीदाबाद- 06- 436
फतेहाबाद- 06- 297
गुरुग्राम - 17- 998
हिसार- 10- 496
झज्जर- 02- 106
जींद- 11- 634
कैथल- 11- 608
करनाल- 07- 347
कुरुक्षेत्र- 06- 257
महेंद्रगढ़- 03- 170
नूहं- 24- 1135
पलवल- 04- 198
पंचकूला- 06- 310
पानीपत- 05- 312
रेवाड़ी- 04- 213
रोहतक- 02- 88
सिरसा- 06- 327
सोनीपत- 06- 337
यमुनानगर- 13- 730
कुल- 164- 8873
इन स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगी आटोमोबाइल की टूल किट
खंड स्कूल- 10वीं- 12वीं- कुल
शाहाबाद जीएसएसएस खरींडवां- 21- 19- 40
शाहाबाद जीएसएसएस नलवी- 27- 18- 45
पिहोवा जीएसएसएस धुलगढ़ गुलडेरा- 15- 16- 31
लाडवा जीएसएसएस बनी- 32- 23- 55
थानेसर जीएमएसएसएस देवीदासपुरा- 31- 20- 51
थानेसर जीएसएसएस अमीन- 18- 17- 35
कुल- 144- 113- 257