Nimisha Bajpai
| Updated:Nov 08, 2019
नई दिल्ली
सीबीएसई की परीक्षा को लेकर बोर्ड ने एक जरूरी सूचना जारी की है। यह सूचना छात्रों के लिए काफी उपयोगी है और इससे छात्र परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वह पाठ्यक्रम की अपेक्षा सैंपल पेपर पर ज्यादा ध्यान दें।
सीबीएसई हर साल परीक्षा के तरीके में कुछ न कुछ बदलाव करता है और बदलाव के आधार पर ही यह सैंपल पेपर बनाए जाते हैं। इसलिए बोर्ड ने छात्रों को ये सलाह दी है कि छात्र 2020 में होने वाली परीक्षा में उन्हीं आधिकारिक सैंपल पेपर को परीक्षा की तैयारी के लिए प्रयोग करें। इसके साथ ही उन्हें समझे और हल करें।
सीबीएसई 2020 में होंने वाली परीक्षाओं के सैंपल पेपर पहले ही जारी कर चुका है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में यह भी लिखा है कि सभी स्कूल प्री-बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र तैयार करने लिए इन्हीं सैंपल पेपर का प्रयोग करें।
बता दें सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी कर चुका है। शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से सात फरवरी 2020 तक होंगी।