Divya Gaurav
| Updated:May 13, 2022प्रयागराज,
पठन-पाठन में लापरवाही और कामकाज में भारी अनियमितता प्रयागराज जनपद में धनुपुर विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरे लुटई के प्रधानाध्यापक रंगबहादुर को भारी पड़ गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 15 लापरवाही गिनाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच भी शुरू की गई है।
महिला अध्यापक पर बेहद मेहरबान रहे प्रधानाध्यापक
आरोप है कि प्रधानाध्यापक रंगबहादुर ने शिक्षक उपस्थिति पंजिका पर सहायक अध्यापक वर्षा श्रीवास्तव के नाम के आगे सात से लेकर 10 फरवरी तक का कालम छोड़ा था, ताकि वह बाद में आकर हस्ताक्षर कर सकें। इस बात को बेहद गंभीरता से लिया गया। इसके अलावा टाइम एंड मोशन शासनादेश का उल्लंघन, किसी भी तरह का अवकाश और अनुपस्थिति न दर्ज करने, अध्यापकों का देरी से आने और बाद में हस्ताक्षर करने, एमडीएम खाते का संचालन ग्राम प्रधान से न कराने, ग्रामीणों से गालीगलौज, शिक्षकों के बीच विवाद पैदा करने, पढ़ाई-लिखाई का माहौल खराब करने, निरीक्षण के समय ग्रामीणों को धमकी देने जैसे आरोप भी प्रधानाध्यापक रंगबहादुर पर लगे हैं।
इसी के साथ बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि प्रधानाध्यापक रंगबहादुर को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। उनको निलंबित कर दिया गया है और जांच खंड शिक्षा अधिकारी चाका को सौंपी गई है।