Team Edubeats
| Updated:Jan 26, 2021लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जोन-2 स्थित फैजुल्लागंज प्राथमिक स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। ध्वजारोहण के बाद स्कूल में राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद स्कूल में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाए। कोरोना की वजह से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए बच्चे स्कूल में नहीं आए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका संगीता वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों को शपथ दिलाई कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर करें। इसी के साथ संगीता वर्मा ने बच्चों की अच्छी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अभिभावकों को जागरूक भी किया।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए एजुकेशन बीट्स की रेजिडेंट एडिटर दिव्या गौरव त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने निजी तौर पर इस स्कूल को गोद लिया है। उन्होंने कहा, 'मैंने इस स्कूल को गोद इसलिए नहीं लिया है, ताकि इसकी बिल्डिंग बनवाऊं, बल्कि इसलिए लिया है ताकि यहां की शिक्षा की क्वॉलिटी बेहतर हो। हमारे रिपोर्टर स्कूल में दी जाने वाली एजुकेशन पर निगरानी रखेंगे।' दिव्या ने अभिभावकों और शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा जाहिर की।
आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की कवायद तेजी से शुरू की गई है। बच्चों को अभिभावकों के मोबाइल फोन पर होमवर्क भेजा जा रहा है या नहीं इस पर अभिभावक कितना चिंतन कर रहे हैं। इसके लिए इस बार गणतंत्र दिवस पर परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के अफसरों को चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शिक्षा विभाग के अफसरों को स्कूलों में चौपाल लगाने तथा अभिभावकों को शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं।
फैजुल्लागंज प्राथमिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका संगीता वर्मा, सहायक अध्यापिका पूनम यादन, सहायक अध्यापिका वन्दना मिश्रा, एजुकेशन बीट्स की रेजिडेंट एडिटर दिव्या गौरव त्रिपाठी समेत कई और अभिभावक मौजूद रहे।