Nimisha Bajpai
| Updated:Nov 23, 2020
पठानकोट
एनएसयूआई लगातार अपने प्रयासों से आगे बढ़ कर छात्रों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में जुटी है। अभयम शर्मा को पठानकोट का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने एक भव्य रैली निकाली जिसमें 100 से ज्यादा ज्यादा चार पहिया वाहन शामिल थे। आपके बता दें इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और पंजाब के अध्यक्ष अक्षय शर्मा भी शामिल थे।
शनिवार को पंजाब राज्य के पठानकोट जिले मे एनएसयूआई ने एक कार्यक्रम किया जिसमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के इलेक्टेड प्रेसिडेंट एनएसयूआई अभयम शर्मा की एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन तथा पंजाब अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने ताजपोशी की। अभयम शर्मा के जिलाध्यक्ष बनाए जाने से छात्रों में काफी उत्साह दिखा जिसके चलते एनएसयूआई ने रैली भी की, जिसमें काफी संख्या में एनयूएसआई के कार्यकर्ता शामिल हुए।
करोना के नियमों को तार-तार करते दिखे एनएसयूआई के कार्यकर्ता
जहां हर कोई कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से परेशान है वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ता अपने कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। फोटे में साफ देखा जा सकता है एनएसयूआई के कार्यकर्ता न ही मास्क लगाए हैं न ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं। अब सवाल ये है कि जब एनएसयूआई के नेता ही करोना के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो इनके कार्यकर्ता और विद्यार्थी जो इनको फॉलो करते हैं उनमें क्या संदेश जाएगा।