Team Edubeats
| Updated:Jan 20, 2022लखनऊ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा की पीसीएस मेन परीक्षा को कोविड/ओमिक्रॉन महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थगित कर दिया गया है। ये परीक्षा 28 जनवरी, 2022 से दिनांक 31 जनवरी, 2022 तक होनी थी। परीक्षा अब 23 मार्च, 2022 से 27 मार्च, 2022 तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि यूपी पीसीएस की परीक्षा को स्थगित करने की काफी समय से मांग उठ रही थी। कोरोना महामारी के बीच छात्र मेन परीक्षा के लिए तैयार नहीं थे।
मुख्य परीक्षा में कुल 1500 अंकों के 8 पेपर होंगे। इनमें सामान्य हिंदी, निबंध, 4 सामान्य अध्ययन के पेपर और एक वैकल्पिक पेपर शामिल है। प्रत्येक भाग की अवधि 3 घंटे की होगी। मेन क्लियर करने वालों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू राउंड के लिए आवंटित अंक 100 हैं। यह राउंड उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता, बुद्धिमत्ता और नौकरी के लिए उपयुक्तता का टेस्ट करेगा।
वहीं, एसएससी सीजीएल मेन परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठी है। कर्मचारी चयन आयोग हर साल सीजीएल यानी सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करता है। सीजीएल परीक्षा के लिए ग्रेजुएट्स आवेदन करते हैं। सीजीएल की मेन परीक्षा 28 और 29 जनवरी को होनी है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें डर है कि वे कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं। ऐसे में एक बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।