Team Edubeats
| Updated:May 13, 2022नई दिल्ली,
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा 2022 के आंसर-की सम्मिलित हुए उम्मीदवार शाम 5 बजे रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, उम्मीदवार अपने सम्बन्धित पद के लिए क्वेश्चन पेपर और अपनी रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर सम्बन्धित पेज पर भरकर सबमिट करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे आंसर-की को लेकर अपनी आपत्तियों को 18 मई तक दर्ज करा सकेंगे।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 आंसर-की 2022 डाउनलोड लिंक
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 35 हजार से अधिक ग्रुप सी के पदों पर भर्ती वाली नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा के दूसरे चरण यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 2) के आंसर-की आज, 13 मई 2022 को जारी किए जाएंगे। ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपने सम्बन्धित जोन की रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 आंसर-की 2022 डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही, उम्मीदवार परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और अपनी रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर पाएंगे।
18 मई तक करा सकेंगे आपत्ति दर्ज
दूसरी तरफ, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा वीरवार, 12 मई 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 आंसर-की 2022 को लेकर उम्मीदवार अपनी प्रक्रियाओं या आपत्तियों को 18 मई 2022 की रात 11.55 बजे तक दर्ज करा सकेंगे। ऐसे में जिस उम्मीदवार को बोर्ड द्वारा जारी रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 आंसर-की को लेकर आपत्ति होती है तो वे आरआरबी की वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से दर्ज करा पाएंगे। उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 50 रुपये प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसे ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि) के माध्यम से भरा जा सकेगा।
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के अंतर्गत पहले चरण के आधार पर पे-लेवल 6 और 4 के पदों के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण में सीबीटी का आयोजन 9 और 10 मई 2022 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। दूसरी तरफ, अन्य पदों - पे-लेवल 2, 3 और 5 के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण की परीक्षा तिथि घोषणा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अभी तक नहीं की गई है।