Team Edubeats
| Updated:May 12, 2022अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर इकाई द्वारा आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों की प्रारंभ हो रही परीक्षाओं के प्रथम दिन परीक्षा में सम्मिलित हो रहे परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया एवं परीक्षा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही एक सशक्त छात्र शक्ति के निर्माण में प्रयासरत है, विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़े इसी क्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थी परिषद परीक्षा में शामिल हो रहे सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
इस दौरान वैभव शुक्ला, भास्कर दीक्षित, गौरव तिवारी, सत्यम वर्मा, हर्ष गुप्ता, ऋषभ साहू, मेघा सक्सेना, कृष्ण कुमार राय, सानुज तिवारी, आदित्य सिंह, समरेंद्र सिंह, अमृत मिश्रा, शिवम गुप्ता, मृदुल अग्निहोत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।