Amar Bajpai
| Updated:May 24, 2022अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर दक्षिण जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवार्थ विद्यार्थी आयाम के तहत जेष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार (बड़ा मंगल) के शुभ अवसर पर नौबस्ता नगर के हनुमंत विहार कॉलोनी में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में शीतल शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की भी सहभागिता रही लोगों ने इस कार्यक्रम को न केवल सराहा बल्कि अपना योगदान भी दिया।
उक्त कार्यक्रम का संयोजन नौबस्ता नगर के कार्यकर्ता अभिषेक अवस्थी द्वारा किया गया। इस मौके पर कानपुर महानगर विभाग के विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने इस भीषण गर्मी में तय किया है की सेवार्थ विद्यार्थी प्रकल्प के माध्यम से पूरे कानपुर महानगर के अंतर्गत प्रत्येक नगर इकाइयों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर महानगर विभाग के विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, जिला संयोजक दिग्विजय, महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंह, जिला सहसंयोजक अजय दुबे, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रोशन कुशवाहा और दक्षिण नगर के सहमंत्री विशाल सिंह समेत विद्यार्थी परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।