Divya Gaurav
| Updated:Jun 29, 2021मुरादाबाद/लखनऊ
कोरोना महामारी ने जहां आम जनता की कमर तोड़ दी वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो लोगों को परेशान देखकर उनकी मदद के लिए आगे आए। एजुकेशन बीट्स अपनी खास सीरीज "एक मुलाकात" में लगातार ऐसे लोगों के बारे में बताता आ रहा है जो समाज को अपने सकारात्मक कार्यों से एक बेहतर दिशा दे रहे हैं। मुरादाबाद के रहने वाले मो. रफी वेट लिफ्टिंग इंडिया टीम के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। बता दें कि मो. रफी उत्तर प्रदेश में सब-इंस्पेक्टर भी रह चुके हैं।
मो. रफी बताते हैं कि वह एक बार सीतापुर किसी काम के सिलसिले से निकले थे। रास्ते में उन्होंने कुछ बच्चों और महिलाओं को रोते हुए देखा और पूछने पर पता चला कि कोरोना महामारी के कारण बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नहीं नसीब हो रही है। मो. रफी कहते हैं कि ऐसे में उन महिलाओं और बच्चों का रोना उन्हें व्याकुल कर गया। इसके बाद मो. रफी ने लोगों की मदद करनी शुरू कर दी और जरूरतमंदों की जरूरत के हिसाब से मदद करने लगे।
इसी के साथ ही मो. रफी बताते हैं कि कोरोना के कारण बच्चों की शिक्षा पर कोई असर ना पड़े इसके लिए उन्होंने कहा है कि कोई भी परिवार अपने बच्चों की शिक्षा को न रोकें। स्कूल ड्रेस, किताबें, फीस आदि किसी भी शिक्षा सम्बन्धी चीजों की मदद करने के लिए वह हर तरह से तैयार हैं। बता दें कि मो. रफी ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन बनवा कर दिया। इसी के साथ एजुकेशन बीट्स से खास बातचीत में मो. रफी ने और भी कई सामाजिक मुद्दों पर खास बातें कीं.... देखिए