Team Edubeats
| Updated:Jan 21, 2021देवरिया
देवरिया जिले में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सहवा के सह-अध्यापक खुर्शीद अहमद ने एजुकेशन बीट्स की रिर्पोटर से खास बातचीत में बताया कि उनका स्कूल सभी के सहयोग से इतना बेहतर काम कर रहा है। खुर्शीद बताते हैं कि जब वह इस विद्यालय में आए तो यहां बच्चों की संख्या बहुत कम थी। बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जागरुक नहीं थे। बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिये वह अभिभावकों से मिले उन्हें समझाया।
खुर्शीद कहते है कि उनके गांव में हर रविवार को चौपाल लगती है जिसमें स्कूल के सभी टीचर्स, बच्चों के अभिभावक और गांव के प्रधान भी शामिल होते हैं। चौपाल में सभी से विद्यालय के विकास पर चर्चा होती है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे स्कूल आएं इसके लिए स्कूल में तरह-तरह की प्रतियोगिता भी कराई जाती है, जिसका नतीजा ये निकला कि आज उनके विद्यालय में बच्चों के नामांकन और उपस्थिति में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।
खुर्शीद बताते हैं उनके विद्यालय के बच्चे राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं और चैम्पियन बनते हैं... वह पल उनके विद्यालय के लिये बड़े गौरव का क्षण होता है। उनके स्कूल की बेटियों ने राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और चैम्पियन बन कर पूरे गॉव को गौरान्वित किया। इसी के साथ एजुकेशन बीट्स से खास बातचीत में खुर्शीद ने शिक्षा पर और भी कई खास बातें की देखें पूरा इन्टरव्यू.....