Ananya Mishra
| Updated:Sep 20, 2021एजुकेशन बीट्स अपनी खास सीरीज "साहित्य पर चर्चा" में ऐसे लोगों के बारे में बताता आ रहा है जो अपनी कविताओं से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। साथ ही कविताओं के माध्यम से कवि अपनी कोई भी बात आसानी से दूसरे के सामने रखते हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह समाज के हर पहलू पर अपनी राय खुल कर रखते आए हैं। एजुकेशन बीट्स से श्रुति जो कि एक कवियत्री हैं उन्होंने खास बातचीत की है।
श्रुति बताती हैं कि उन्हें हमेशा से कविताएं, गजल आदि पढ़ने और सुनने का बहुत शौक था। श्रुति कहती हैं कि मेरे परिवार में कोई भी कविताएं नहीं लिखता है पर जब वह कविताएं पढ़ती थी तो साथ ही उन्होंने लिखना भी शुरू कर दिया। आज के समय में उनके पास कविताओं का एक विशाल संग्रह मौजूद है। उनके अनुसार आपको कोई भी काम एक दिन में नहीं आता है। लेकिन जब कोई काम मन लगाकर किया जाए तो वह आपको एक दिन परफेक्ट जरूर बनाएगा।
श्रुति आगे कहती हैं कि जो लिखना शुरू कर रहे हैं उन्हें अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए। अपनी कविताओं को यथार्थ से दूर न करें। श्रुति अपनी कविताओं में प्रेम यानी कि श्रृंगार रस घोलती हैं। श्रुति कहती हैं कि प्रेम पूरी दुनिया में है और शाश्वत रूप में है। इसी के साथ एजुकेशन बीट्स से खास बातचीत में श्रुति ने और भी कई मुद्दों पर खास बातें कीं.... देखिए