Team Edubeats
| Updated:Jan 23, 2021गोरखपुर
एजुकेशन बीट्स अपनी खास सीरीज 'शिक्षा के कर्मवीर' में लगातार ऐसे स्कूलों के बारे में बताता आ रहा है जो अपने शिक्षकों की वजह से एक नए मुकाम पर पहुंचा है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे जहां की तस्वीर आपको सरकारी स्कूलों पर गर्व करने पर मजबूर कर देगी। ये स्कूल है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित खोराबार में। इस स्कूल की तस्वीर हमेशा से ही ऐसी नहीं थी। यहां की सहायक अध्यापिका श्वेता सिंह ने एजुकेशन बीट्स से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने स्कूल को इस मुकाम तक पहुंचाने में कितना संघर्ष किया।
श्वेता ने कहा कि स्कूल की इस बदली हुई तस्वीर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता भी काफी खुश हैं। वह कहती हैं कि कुछ बच्चे ऐसे हैं जो पहले न ही पढ़ते थे और न ही सुबह जल्दी उठते थे। लेकिन आज वही बच्चे रोज स्कूल भी पढ़ने आते हैं और सुबह जल्दी भी उठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब बहुत ज्यादा बदलाव आया है। खेल-खेल में बच्चे कई सारी चीजें सीखते हैं।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर स्कूल के टीचर कोशिश करें तो स्कूल की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है। अगर जुनून है तो हर काम आसान हो जाता है। इसी के साथ एजुकेशन बीट्स से खास बातचीत में श्वेता ने और भी कई खास बातें कीं... देखिए...