Ananya Mishra
| Updated:Jun 25, 2021शाहजहांपुर/लखनऊ
एजुकेशन बीट्स अपनी खास सीरीज "एक मुलाकात" में लगातार ऐसे लोगों के बारे में बताता आ रहा है जो समाज को अपने सकारात्मक कार्यों से एक बेहतर दिशा दे रहे हैं। और इसी के साथ ही साथ कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में लोगों का हौसला बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत के बारे में बताएंगे जो लगातार अपने प्रयासों से लोगों के बीच हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।
जिला शाहजहांपुर के समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह ने बताया कि वह सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच में रहते हैं और वह उन लोगो की मदद करते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। लखन कहते हैं कि डेढ़ साल से लगातार वह राशन वितरण कर रहे हैं। लखन बताते हैं ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्होंने पूरा ऑक्सीजन प्लांट रेंट पर ले लगभग दस हजार लोगों को ऑक्सीजन वितरित करवाई।
लखन आगे बताते हैं कि शाहजहांपुर के जिला प्रशासन ने उनके ऑक्सीजन वितरण पर विरोध किया लेकिन वह लगातार लोगों की मदद करते रहे। इसी के साथ ही लखन ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा है प्रसाशन किसी को भी न्याय नहीं दे पा रहा है। बता दें कि लखन ने एजुकेशन बीट्स के माध्य से प्रशासन से अपील की है कि लोगों की आर्थिक स्थिति कोरोना के कारण पूरी तरह बिगड़ चुकी है ऐसे में सरकार स्कूलों की फीस माफ करवाए। इसी के साथ एजुकेशन बीट्स से खास बातचीत में लखन प्रताप सिंह ने और भी कई सामाजिक मुद्दों पर खास बातें कीं.... देखिए