Team Edubeats
| Updated:Jan 23, 2021लखनऊ
भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्णय लिया। इसके तहत लखनऊ के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होने वाले दो दिवसीय समारोह के पहले दिन 22 जनवरी को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्राओं के 70 सदस्यीय दल द्वारा देशहित स्वाभिमान जागरण मिशन शक्ति फिट इंडिया मूवमेंट एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रो. अनुराधा तिवारी ने झंडा दिखाकर किया। यह साइकिल रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर कपूरथला, आईटी चौराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय, हनुमान सेतु होते हुए परिवर्तन चौक स्थित सुभाष प्रतिमा पर पहुंची।
सुभाष प्रतिमा पर प्रो. अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए नेताजी के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया। इसके बाद यह रैली महाविद्यालय आकर समाप्त हुई। रैली में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।