Amar Bajpai
| Updated:Apr 14, 2022भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने सीएमपी डिग्री कॉलेज की इकाई अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर एवं संघर्षरत अरबाज खान को सीएमपी डिग्री कॉलेज का इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।
आपको बता दें कि अरबाज खान को इनकी संगठन के प्रति निष्ठा व कार्य कुशलता को देखते हुए, शीर्ष नेतृत्व की संतुति पर सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज में इकाई अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने अरबाज खान को बधाई देते हुए कहा कि आशा है की सशक्त इकाई अध्यक्ष के रूप में संगठन की विचारधारा व संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ छात्रहित में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे और साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को नए सिरे से बनाने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दें ताकि प्रयागराज के समस्त संस्थानों में एनएसयूआई पहुंच सके, जिससे आगामी प्रवेशार्थीं छात्रों की भरपूर मदद की जा सके।