Divya Gaurav
| Updated:Apr 29, 2022नवयुग कन्या महाविद्यालय एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीताराम कश्यप राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के अध्यक्ष, डॉ. सुनीता शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर, शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय कला सकाय एवं नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं राष्ट्रीय कला मंच के अध्यक्ष अभिनव देव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ छात्राओं द्वारा बनाए गए आजादी के अमृत महोत्सव के चित्रों के अवलोकन से हुआ। अपने उद्बोधन भाषण में सीताराम कश्यप ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि यद्यपि आप लोग कला विषय के छात्र नहीं है फिर भी आप लोगों ने बहुत ही सुंदर चित्र बनाए हैं इस राष्ट्रीय कला मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य है कि कला के द्वारा देश प्रेम की भावना जागृत करना जिससे आपकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिले। कला हृदयसे जन्म लेती है, आप सभी ने बहुत सुंदर चित्र बनाए हैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
कार्यक्रम की निर्णायक एवं मुख्य वक्ता सुनीता शर्मा ने कहा कि जब हम सृजन करते हैं तो हमारी भावनाएं भी उससे जुड़ जाती है क्योंकि जब हम किसी विषय को पढ़ते हैं तो हो सकता है थोड़ी देर बाद भूल जाएं लेकिन जब चित्र बनाते हैं तो उस घटना या विषय से भी जुड़ जाते हैं कला एक मूक अभिव्यक्ति है आज की प्रतियोगिता आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर बहुत ही सुंदर चित्र आप सभी लोगो ने बनाए हैं सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन में सभी अतिथियों, छात्राओं एवं प्रवक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज 75 वर्ष बाद जब हम आजादी के अमृत महोत्सव को मना रहे हैं तो सभी को इस में जुड़ना चाहिए सभी सकारात्मक रूप से योगदान दें और साथ ही युवा वर्ग नए सुझाव भी दें यदि आपके आसपास कोई ऐसे गुमनाम चेहरे हैं जिन्होंने आजादी की लौ जलाई थी उन्हें सामने लाने का प्रयास करना चाहिए। पुरस्कार वितरण में प्रथम पुरस्कार प्रिया गुप्ता, द्वितीय वर्षा यादव एवं तृतीय नसी सिंह को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधीश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री रितेश, रजत, अभिनव, डॉ. सृष्टि, डॉ. शोभा, डॉ. शर्मिता सहित कॉलेज की शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।