Divya Gaurav
| Updated:Apr 17, 2022वाराणसी,
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं अब 25 अप्रैल से होगी। पहले परीक्षाएं 21 अप्रैल से होने वाली थी। विद्यापीठ प्रशासन ने शनिवार को संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया। स्नातक में 2.25 लाख परीक्षार्थियों के लिए वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में 209 केंद्र बनाए गए हैं। विद्यापीठ प्रशासन ने छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी है।
उन्हीं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी गई है जिसमें छात्राओं की संख्या 300 से अधिक है, उसके खिलाफ कोई आपत्ति नहीं और वह परीक्षा कराने के लिए समक्ष है। वहीं राजकीय व अनुदानित महाविद्यालयों को भी स्वकेंद्र की सुविधा दी गई है।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए आज तक का मौका
केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। संबद्ध कालेज 17 अप्रैल तक केंद्रों की सूची पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय के मुताबिक स्नातक सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाएं सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों से मेल के माध्यम से 20 अप्रैल तक यूआरएल कोड मांगा गया है।
परीक्षा तीन पालियों में
स्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में दस जून तक चलेंगी।
परीक्षाएं एक नजर में
25 अप्रैल से 28 मई तक (समय : दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक) : बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए प्रथम सेमेस्टर।
25 अप्रैल से 10 जून तक (दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक) बीए, बीकाम, बीएससी, बीम्यूज, बीए (आनर्स) मासकाम, द्वितीय खंड तथा बीएफए द्वितीय व चतुर्थ खंड, बीएससी (कृषि) चतुर्थखंड की परीक्षा
25 अप्रैल से 10 जून तक (सुबह नौ से 10.30 बजे तथा दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक) बीए, बीकाम, बीएससी तृतीय खंड, बीए (आनर्स) मासकाम, बीएफए, बीम्यूज प्रथम व तृतीय वर्ष की परीक्षा।
25 अप्रैल से पांच मई तक (दोपहर तीन बजे से 4.30 बजे तक)
बीएससी (हैंडलूम), एमसीए, पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर तथा बीकाम (आनर्स) पंचम सेमेस्टर