Team Edubeats
| Updated:Apr 15, 2022वाराणसी,
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 21 अप्रैल से होगी। विद्यापीठ प्रशासन ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। हालांकि टाइम टेबल में संशोधन पर विचार किया जा रहा है। बहरहाल 2.25 लाख परीक्षार्थियों के लिए वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में करीब 150 केंद्र प्रस्तावित है।
विद्यापीठ प्रशासन केंद्रो की सूची को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इस क्रम में गुरुवार को अवकाश होने के बाद भी परीक्षा सामान्य विभाग सहित कई अनुभाग खुले हुए थे। राजकीय व अनुदानित कालेजों के परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा मिलेगा। वहीं स्ववित्तपोषित कालेजों के विद्यार्थियों की परीक्षा दूसरे महाविद्यालयों में होगी। केंद्रों की सूची तीन दिनों के भीतर जारी होने की संभावना है।
सूची पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए महाविद्यालयों को तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। इसके बाद केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी। स्नातक प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं तीन पालियों में होगी। इस बार भी तीन घंटे के स्थान पर डेढ़ घंटे की ही परीक्षाएं होंगी। परीक्षाएं सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में कराने का निर्णय लिया गया है।
पांच जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या
जनपद और परीक्षार्थी
वाराणसी 89600
चंदौली 44000
भदोही 12700
मीरजापुर 50550
सोनभद्र 28150
17 अप्रैल से ऑनलाइन होगा परीक्षा फार्म
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने प्रथमा से लेकर आचार्य तक की मुख्य परीक्षाएं 28 जून से कराने का निर्णय लिया है। इस क्रम में प्रथमा (कक्षा आठ), पूर्व मध्यमा (कक्षा नौ व दस), उत्तर मध्यमा (कक्षा-11 व 12), शास्त्री (स्नातक) प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा आचार्य (स्नातकोत्तर) द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म 17 अप्रैल से ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। वहीं ऑनलाइन परीक्षा शुल्क 16 अप्रैल से 13 मई तक जमा किए जा सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक अर्चना जौहरी के मुताबिक संबद्ध विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 मई, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ दो जून, 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ छह जून तक परीक्षा फार्म भरा जा सकता है। छात्रों व महाविद्यालयों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाया है। बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत छात्रों के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।