Divya Gaurav
| Updated:Apr 27, 2022दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में लिफ्ट टूटने से 8 छात्र घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीकी मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नेशनल हाइवे-24 पर डासना के नजदीक आध्यात्मिक नगर स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में यह हादसा हुआ है कॉलेज की एक बिल्डिंग में 8 छात्र लिफ्ट के जरिए ऊपर की मंजिल पर जा रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट टूटकर नीचे जा गिरी इस हादसे में 8 छात्र बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने लिफ्ट में फंसे घायल छात्रों को जैसे-तैसे बाहर निकाला और तुरंत नजदीकी मणिपाल हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। घायलों में तीन छात्रों की हालात गंभीर बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में सभी का इलाज जारी है छात्रों के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है।
स्कूली बच्चे की भी चली गई थी जान
बीते दिनों ही गाजियाबाद में एक स्कूल बस के अंदर हादसा हुआ और 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। बताया गया कि बच्चा स्कूल बस से बाहर सिर निकाल रहा था, तभी खंभे से टकरा जाने के कारण उसकी मौत हो गई। इसको लेकर मृतक छात्र के परिजनों ने मोदीनगर में सड़क को जाम कर दिया था और बच्चे की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था।